आगरा में भीमनगरी समारोह में 75 जोड़े हुए एक दूसरे के. बौद्ध रीति रिवाज के साथ दहेज रहित कराया विवाह - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

आगरा में भीमनगरी समारोह में 75 जोड़े हुए एक दूसरे के. बौद्ध रीति रिवाज के साथ दहेज रहित कराया विवाह

आगरा में भीमनगरी समारोह में 75 जोड़े हुए एक दूसरे के. बौद्ध रीति रिवाज के साथ दहेज रहित कराया विवाह



आगरा भीमनगरी आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को 75 जोड़े बौद्ध रीति रिवाज से एक दूजे का हाथ थाम हमसफर बने। शहर के ही नहीं दूर-दराज के परिवार के युवक-युवतियोंने इस समारोह में साथ जीने की कसमें लीं। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-6 स्थित आंबेडकर भवन से 75 दूल्हे घोड़े सवार होकर बैंड बाजे संग सेक्टर-11 के मैदान स्थित नागपुर की दीक्षा भूमि की तर्ज पर सजे भीमनगरी के मंच पर पहुंचे जहां भीमनगरी समारोह आयोजन समिति की और से सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन (कोनकुप्पकतिल गोपिनाथन बालकृष्णन) ने नव युगलो को आशीर्वाद दिया।
मुख्य अतिथि केजी बालाकृष्णन ने कहा कि मेरा ऐसा स्वागत देखकर मैं अभिभूत हूँ। भीमनगरी के इस कल्चर का भविष्य में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा । अन्य देशों में संविधान का मूल्य खत्म होता जा रहा है जबकि बाबा साहब का बनाया संविधान आज भी भारत के लोगो के ग्रं के समान है। बाबा साहेब अगर हम लोगो के बीच मसीहा बनकर नहीं आते तो हम लोग सर उठा कर जी नहीं पाते। बाबा साहब इतना पढ़ने के बाद विदेश में ही जीवन यापन कर सकते थे परंतु उन्होंने भारत के बहुजन समाज के लोगो बीच रहकर सम्मान से जीना सिखाया।
 बुद्धम शरणम गच्छामि के स्वर लहरिया के साथ आयोजन शुरू किया गया। बौद्ध रीति रिवाज से सामूहिक विवाह कराने के लिए 10 बैद्ध भिक्षुक पहुंचे। भंते बोधिरत्न, धम्म बोधि और उंगलीमाल भिक्षुकों ने विवाह की रस्में पूरी कराई। फिर एक के बाद एक समाज के प्रतिष्ठ लोगों ने नवविवाहितों को दिल खोलकर दान दिया। नव युगलो को दानदाताओ ने उपहार के तौर पर किचन के बर्तन, कूकर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, वॉटर कुलर, हॉट केश, साड़ी दीवार घड़ी, 1151 रुपए के नगद लिफाफे आदि उपहार दिया।

गुरुवार को होगा सम्मान
 भीमनगरी के तीसरे दिन गुरुवार की शाम को भीमनगरी समारोह आयोजन समिति समाज के सभी मेधावी छात्र-छात्रों और अधिकारी पद पर नियुक्त समाज के लोगों को सम्मानित करेगी। इसी के साथ अगले साल भीमनगरी किस क्षेत्र मं सजेगी उसका भी ऐलान किया जाएगा

video

Pages