सिकतरा गांव में शॉर्ट-शर्किट होने से दो बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर राख - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

सिकतरा गांव में शॉर्ट-शर्किट होने से दो बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर राख

सिकतरा गांव में शॉर्ट-शर्किट होने से दो बीघा गेहूं की फसल हुई जलकर राख

आग की सूचना के काफी समय बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी 

एत्मादपुर (आगरा) जनपद के तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सिकतरा में दो बीघा गेहूं की फसल में शॉर्ट शर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थीं कि कुछ ही समय में पूरे खेत में फैल गईं। और खेत पूरी तरह से जलकर राख बन गया। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि गांव सिकतरा निवासी मन्नू बाल्मीकि ने बताया है कि हमारे दो बीघा गेहूं थे। दोपहर करीब दो बजे ऊपर से जा रही बिजली लाइन से तार टूट कर गिर गया। तार गिरते ही कुछ ही सेकंड में आग ने अपना रूप धारण कर लिया। तत्काल पीड़ित ने डायल 112 को कॉल कर अवगत कराया। व फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई। लेकिन आग की सूचना देने के आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक खेत का मैदान साफ हो चुका था। फायर ब्रिगेड की अपेक्षा डायल 112 सूचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई। बताया गया है कि पीड़ित के पास यही एक सहारा था। पीड़ित अपना पालन-पोषण मजदूरी करके चलाता है। पीड़ित के पास जो एक श्रोत था वो उसकी खेती थी। मगर एक बिजली के तार ने उसे भी नष्ट कर दिया। पीड़ित की मांग है कि उसे सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए। जिससे वो अपने हुए नुकसान की भरपाई कर सके।

video

Pages