प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं न्यायोचित निस्तारण करते हुए आवेदक को भी करें संतुष्ट - जिलाधिकारी। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं न्यायोचित निस्तारण करते हुए आवेदक को भी करें संतुष्ट - जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस, तहसील दिवस, हैल्प लाइन से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण, जीरो पॉवर्टी तथा जिला तकनीकी समन्वय समिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं न्यायोचित निस्तारण करते हुए आवेदक को भी करें संतुष्ट - जिलाधिकारी।

आगरा:-जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस, तहसील दिवस, हैल्प लाइन से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण, जीरो पॉवर्टी तथा जिला तकनीकी समन्वय समिति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।
बैठक में बताया गया कि जनपद स्तर पर निस्तारित आईजीआरएस प्रकरणों का शासन द्वारा फीडबैक लिए जाने पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकीय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला खनन अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत तथा जनपद स्तर पर निस्तारित मुख्यमंत्री हैल्पलाइन प्रकरणों का शासन द्वारा फीडबैक लिए जाने पर जिला पिछड़ा व कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी का आवेदकों द्वारा फीडबैक में सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक प्रतिशत है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने सख्त निर्देश दिये कि कार्यशैली में सुधार करते हुए प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं न्यायोचित निस्तारण करते हुए आवेदक को भी संतुष्ट करें।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने महानिरीक्षण स्टाम्प, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं उच्चाधिकारियों को पत्राचार कर कार्यशैली से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के सन्दर्भां का निस्तारण जनपद के शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बार्दस्त नही होगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्तों की रिपोर्ट को गम्भीरता से पढ़ते हुए अपने स्तर से जांच कराकर उसकी आख्या सहित अपलोड किया जाए तथा निस्तारण के उपरान्त पोर्टल पर शिकायतकर्ता के फीडबैक का भी आकलन अवश्य किया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायत पर शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें तथा स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
जिला तकनीकी समन्वय समिति की समीक्षा में बताया गया कि वर्षा जल संचयन एवं भूगर्भ जल रिचार्ज की ऐसी योजनाओं, जिनके अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं का चयन एवं परियोजनाओं का अनुमोदन जनपद स्तर पर किये जाने हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाते हैं। बैठक में बताया गया कि जनपद के 09 विकास खण्ड अति दोहित, 05 विकास खण्ड सेमी क्रिटिकल तथा विकास खण्ड बाह क्रिटिकल की श्रेणी में है। अतः भूगर्भ जल सम्वर्धन योजना के अन्तर्गत 1 से 5 हेक्टेयर तक के 07 तालाबों, 17 शासकीय तथा अर्धशासकीय भवनों पर रूफ टॉप, रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के साथ साथ जनपद के कुल 363 आंगनबाड़ी भवनों पर भी रूफ टॉप, रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का प्रस्ताव है, उक्त के अतिरिक्त तकनीकी समिति के समक्ष 11 चैकडैम तथा 20 एनीकट निर्माण कार्य के प्रस्ताव अनुमोदन हेतु प्रस्तुत हैं, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रस्तावों का अनुमोदन देते हुए सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि लघु सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जीरो पावर्टी के लाभार्थियों के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुए बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राशन कार्ड धारक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं में चयनित लाभार्थियों में से 17 हजार 53 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 3234 राशन कार्ड धारक योजना में पूर्व में ही आच्छादित हैं तथा सर्वे के उपरांत 3135 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 99 को लाभान्वित किया जाना शेष है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2479 लाभार्थियों को पहले से ही योजना का लाभ दिया जा रहा है तथा 145 को लाभान्वित किया जाना शेष है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि एक सप्ताह के अन्दर अवशेष चिन्हित लाभार्थियों को योजना से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रो0) प्रशान्त तिवारी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) जुवैर बेग, जिला पंचायत राज अधिकारी  मनीष कुमार, उपायुक्त एनआरएलएम रामायण यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्रीमती रेनू सहित सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
----------------------

video

Pages