आगरा शादी की स्टेज पर दू्हे ने की ऐसी हरकत, गुस्साई दुल्हन ने फेरों से पहले तोड़ दिया रिश्ता.बैरंग लौटी बारात - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

आगरा शादी की स्टेज पर दू्हे ने की ऐसी हरकत, गुस्साई दुल्हन ने फेरों से पहले तोड़ दिया रिश्ता.बैरंग लौटी बारात

आगरा शादी की स्टेज पर दू्हे ने की ऐसी हरकत, गुस्साई दुल्हन ने फेरों से पहले तोड़ दिया रिश्ता.बैरंग लौटी बारात



आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में शादी टूटने की अजीब घटना सामने आई हे. शादी समारोह में दूल्हे ने स्टेज पर ऐसी हरकत की कि दुल्हन गुस्सा हो गई और फेरों से पहले ही शादी हट गई. नतीजा ये हुआ कि बैरंग बारात लौट गई.कई बार पंचायतें की गईं लेकिन दुल्हन नहीं मानी
मामला मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. रात को यहां शादी समारोह चल रहा था. धूमधाम से बारात आई और स्टेज पर दूल्हा पहुंच गया. लेकिन स्टेज पर दुल्हन के आने पर दुल्हा और उसके बीच नोकझोंक हो गई. दुल्हन ने आरोप लगाया कि दूल्हे ने शराब पी रखी थी और उसक मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. यही नहीं स्टेज पर ही वह गाली गलौज करने लगा था. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया कई घंटों तक पंचायत हुई लेकिन कोई बात नहीं बनी. बाद में बारात बैरंग ही लौट गई. मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन कोई बात नहीं बनी।

video

Pages