ससुराल में फंदे पर लटकी मिली महिला सिपाही लाश. दो महीने पहले ही हुई थी शादी. पुलिस कर रही जांच
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक महिला सिपाही की लाश ससुराल में फंदे पर लटकी मिली है. महिला सिपाही शादी दो महीने पहले 23 फरवरी को हुई थी. परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है और पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
2018 बैच की थी कांस्टेबल वंदना
पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव ढांटौली में भगवत रहते हैं, इनकी बेटी व 2018 बैच की महिला कांस्टेबल वंदना एसएसपी कार्यालय बिजनौर में तैनात थी. वंदना की शादी इसी साल 23 फरवरी को मथुरा के नौहझील की गांव पंचायत रायपुर के गावं अनरदागढ़ी में रहने वाले अरविंद के साथ हुई थीं. अरविंद भी एसएसएफ में कांस्टैबल है और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग नोएडा मेट्रो स्टेशन पर है।
फंदे पर लटकी मिली लाश
शुक्रवार दोपहर को महिला पुलिसकर्मी वंदना का शव घर के ऊपर बने कमरे में फंदे से लटका मिला. ससुराल की ओर से इसकी सूचना पुलिस और मायके पक्ष के लोगों को दी गई. इस पर सीओ गुंजन सिंह, थाना प्रभारी रवि त्यागी एसआई विनीत कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्ष जुटाए. भाई सुबोध कुमार ने 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति अरविंद, सास अनीता देवी, ससुर गजेंद्र सिंह, ननद शिवानी, देवर अनुज व ममिया ससुर योगेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है.