आगरा में घर के अंदर आतिशबाजी का धमाका तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे घर में बनाई जाती थी बर्थडे और शादी में इस्तेमाल होने वाली आतिशबाजी
आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्केश्वर में एक घर के अंदर आतिशबाजी का धमाका हुआ है. आतिशबाजी धमाके के बाद लगी आग में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन ने आग पर काबू पा लिया है. आतिशबाजी के धमाके से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
मामला कमला नगर के बल्केश्वर का बताया जा रहा है. यहां रिहायशी इलाके में स्थित एक घर के अंदर बर्थडे शादी पार्टी में इस्तेमाल होने वाली आतिशबाजी बनाई जाती थी. लेकिन शनिवार शाम को आतिशबाजी में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. धमाके की आवाज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गईं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घर के अंदर से लोगों को बाहर निकाला हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है