आगरा में हॉस्पिटल में लाठी डंडे लेकर पहुंचे युवकों ने की जमकर तोड़फोड़। मची चीख पुकार
आगरा के यमुना पार में समय हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल में शुक्रवार रात को गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। इसके कुछ देर बाद ही बाइक पर युवक आए। उनके हाथों में लाठी डंडे थे और चेहरा ढका हुआ था। हॉस्पिटल में पहुंचते ही युवकों ने मारपीट शुरू कर दी।
चीख पुकार मची, जान बचाकर भागे
युवकों के लाठी डंडे से मारपीट काने से अस्पताल के कर्मचारियों के साथ ही भर्ती मरीज और तीमारदारों के बीच चीख पुकार मच गईं। जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे, कर्मचारियों ने भी युवकों को पकड़ने की कोशिश की। मारपीट और तोड़फोड़ करने के बाद युवक भाग गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।