आगरा। शुक्रवार को शाहगंज पुलिस की अभिरक्षा से एक मोबाइल लुटेरा बड़ी आसानी से फरार हो गया। हैरानी की बात है कि इतना बड़ा कांड होने पर भी मामला दवा दिया गया। शनिवार को पुलिसकर्मियों ने ही इस मामले को उजागर कर दिया। इसके बाद बात अधिकारियों तक पहुंच गई।
पृथ्वीनाथ फाटक के पास पिछले दिनों झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की एक घटना हुई थी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित को खोज निकाला। पूछताछ में उसने बताया कि उसने पहले भी घटनाएं की हैं। आरोपित लिखापढ़ी में गिरफ्तार नहीं था। पुलिस मोबाइल बरामद करने के बाद उसे दाखिल करती। इसलिए एक प्रशिक्षु दरोगा और पीआरडी जवान आरोपित को अपने साथ लेकर मोबाइल बरामद करने गए। थाने का फोर्स वीआईपी ड्यूटी में था। दोनों ने फोर्स के आने का इंतजार नहीं किया। बताया जा रहा है कि आरोपित ने प्रशिक्षु दरोगा को धक्का दिया और फरार हो गया। दोनों ने उसका पीछा किया मगर पकड़ नहीं पाए। थाने आकर उन्होंने घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में पुलिस कर्मी उनकी तलाश में जुट गए। शनिवार तक भी कोई सुराग नहीं मिला। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपित की तलाश कराई जा रही है