आगरा में सीआईएसीई के रिजल्ट में ध्रुव मखीजा ने 12 वीं और मंथन ने 10 वीं में किया टॉप - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 1 मई 2025

आगरा में सीआईएसीई के रिजल्ट में ध्रुव मखीजा ने 12 वीं और मंथन ने 10 वीं में किया टॉप

आगरा में सीआईएसीई के रिजल्ट में ध्रुव मखीजा ने 12 वीं और मंथन ने 10 वीं में किया टॉप, टॉपर्स की मार्कशीट और किस कालेज में किसने किया टॉप देखे




आगरा सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई यानी 10 वीं और आईएससी यानी 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आगरा के सीआईएससीई के 15 स्कूलों के करीब 4000 छात्रें का रिजल्ट घोषित किया गया है। सभी छात्र पास हुए हैं। 12 वीं में सेंट पीटर्स कॉलेज के ध्रुव मखीजा ने 99.25 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। वहीं, 10 वीं में सेंट पीटर्स के मंथन गोयल ने 99.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। 12 वीं के टॉपर्स धुव मखीजा सेंट पीटर्स कॉलेज 99.25 प्रतिशत अमन दुआ सेंट पीटर्स कॉलेज 99 प्रतिशत तनिष्का जैन सेंट पॉल्स चर्च यूनिट 2, 99 प्रतिशत संगिनी मेहरोत्रा सेंट कानरेडस 99 प्रतिशत आनिया सचदेवा सेंट पैट्रिक्स 98.75 प्रतिशत
 10 वीं के टॉपर्स मंथन गोयल सेंट पीटर्स 99.2 प्रतिशत अंशिका जैन सेंट पैट्रिक्स 99 प्रतिशत सम्रधि 99 प्रतिशत सेंट पैट्रिक्स नव्या जैन सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज 98.6 प्रतिशत
इनके भी आए अच्छे अंक कशिश गौतम सेंट कानरेडस सौम्य अग्रवाल, सेंट पीटर्स 96.2 प्रतिशत अक्षय गर्ग सेंट कानरेडस कार्तिक पंजवानी ., सेंट पीटर्स प्रवित अग्रवाल, सेंट पीटर्स दुर्गाश अग्रवाल, सेंट पीटर्स पर्व अग्रवाल , सेंट पीटर्स गरिमा मित्तल सेंट पैट्रिक्स

video

Pages