आगरा में सुल्तानगंज की पुलिया के पास दो दिन में दो एक्सीडेंट, दोनों की हुई मौत - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 1 मई 2025

आगरा में सुल्तानगंज की पुलिया के पास दो दिन में दो एक्सीडेंट, दोनों की हुई मौत

आगरा में सुल्तानगंज की पुलिया के पास दो दिन में दो एक्सीडेंट, दोनों की हुई मौत



आगरा के सुल्तानगंज पुलिया के पास दो दिन मेंदो एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई, एक हादसा सोमवार को अबुउलाह दरगाह के पास हुआ तो वहीं दूसरा हादसा रविवार को विजय नगर कॉलोनी वाले रोड पर हुआ
 स्कूटी सवार युवक को कार ने मारी टक्कर पीर कल्याणी निवासी भूपेंद्र मोहन शर्मा का 19 साल का बेटा हिमेश रविवार दोपहर एक बजे घर से स्कूटर लेकर सुल्तानगंज की पुलियाजा रहा था. विजय नगर में आगरा पब्लिक स्कूल के पास एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में युवक को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इस मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है,
 ट्रक की टक्कर से हुई मौत दूसरी घटना सोमवार की है. अबुउलाह दरगाह के पास एक ट्रक की टक्कर से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. उन्हें एसएन अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया कि मृतक एटा के अवागढ़ के रहने वाले श्रीराम पुत्र रामस्वरूप आगरा अपने भांजे के यहां आए थे लेकिन वापसी में अबुउलाह दरगाह के पास ट्रक ने इनको टक्कर मार दी. अस्पताल में मौत होने के बाद मुकदमा दर्ज करया गया है,

video

Pages