आगरा। थाना सदर पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम ने सार्वजनिक जगह पर झगड़ा करने व अवैध असलाह से फायर कर अशांति फैलाने एवं लोगों में भय उत्पन्न करने की घटना में शामिल एक अभियुक्त व अवैध असलाह की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों से चार अवैध तमंचा, एक पिस्टल, 9 कारतूस किये बरामद किए हैं। ये सभी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे।