अवैध असलाह की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 2 मई 2025

अवैध असलाह की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा। थाना सदर पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम ने सार्वजनिक जगह पर झगड़ा करने व अवैध असलाह से फायर कर अशांति फैलाने एवं लोगों में भय उत्पन्न करने की घटना में शामिल एक अभियुक्त व अवैध असलाह की तस्करी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों से चार अवैध तमंचा, एक पिस्टल, 9 कारतूस किये बरामद किए हैं। ये सभी लंबे समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने इस कार्रवाई को डीसीपी सिटी सोनम कुमार के निर्देशन और एसीपी विनायक भोंसले व सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में अंजाम दिया। टीम में इंस्पेक्टर वीरेश पाल गिरी, सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक और एसओजी प्रभारी सुनीत शर्मा व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

video

Pages