आगरा शादी में इस बार दूल्हे ने किया शादी से इनकार. देखते रह गई दुल्हन..बिना दुल्हन के वापस गई बारात - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 2 मई 2025

आगरा शादी में इस बार दूल्हे ने किया शादी से इनकार. देखते रह गई दुल्हन..बिना दुल्हन के वापस गई बारात

आगरा शादी में इस बार दूल्हे ने किया शादी से इनकार. देखते रह गई दुल्हन..बिना दुल्हन के वापस गई बारात




आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में शादी टूट गई. बारातियों और घरातियों के बीच ऐसी मारपीट हुई कि बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौटी. इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई जिसके तहत छह लोगों को हिरासत में लिया गया है
 थाना टूंडला के नगला गोला में रामबाबू लोधी रहते हैं. इनके बेटे हमन की शादी मक्खनपुर के नगला मवासी में तय हुई थी. बारात तय समय पर संतोषी गेस्ट हाउस पहुंची. धूमधाम से बारात चढ़ाई गई. शादी में डीजे पर डांस चल रहा था जिस पर एक युवती नाच रही थी. तभी वहां मौजूद एक युवक ने उस पर रुपये लुटाकर दे दिए. इसे वहां मौजूद लोगों ने छेड़छाड़ मारा और उसकी पिटाई कर दी. पीटने वाला युवक दूल्हे का भांजा था जिससे विवाद बढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया गया.
 इधर अपने रिश्तेदार को घायल देख दूल्हा भी नाराज हो गया और उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई और शादी में सन्नाटा छा गया. बारातियों के लिए बना खाना भी रखा रह गया.

video

Pages