आगरा में बदमाशों से भिड़े ज्वैलर योगेश चौधरी की 30 सेंकेंड में हत्या. लाइव वीडियो आया सामने घटना के 30 घंटे बाद की अब तक की अपडेट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 4 मई 2025

आगरा में बदमाशों से भिड़े ज्वैलर योगेश चौधरी की 30 सेंकेंड में हत्या. लाइव वीडियो आया सामने घटना के 30 घंटे बाद की अब तक की अपडेट

आगरा में बदमाशों से भिड़े ज्वैलर योगेश चौधरी की 30 सेंकेंड में हत्या. लाइव वीडियो आया सामने घटना के 30 घंटे बाद की अब तक की अपडेट



आगरा के पश्चिमपुरी के रामा एन्क्लेव में रहने वाले 58 साल के योगेश चौधरी का कारगिल पेट्रोल पंप के पास में फॉच्यून टावर में बालाजी ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है. शुक्रवार को सुबह 10.45 पर सेल्स गर्ल रेनू ने शोरूम खोला., इसके करीब आधा घंटे बाद नकाबपोश बदमाश घुस आए. पिस्टल की नोक पर सोने और चांदी की ज्वेलरी बैग में भरकर भागने लगे. इसी दौरान ज्वैलर योगेश चौधरी आ गए. उन्हें देखते ही सेल्सगर्ल रेनू ने शोर मचा दिया.
 30 सेकेंड में हत्या कर भाग गए बदमाश
इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब 30 सेकेंड के वीडियो में बदमाश बैग में ज्वैलरी भरकर सीढी से उतरते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच ज्वैलर योगेश चौधरी एक्टिवा से वहां आ जाते हैं. एक्टिवा खड़ी करते ही उनका सामना दोनों बदमाशों से होता है. एक बदमाश जिसके हाथ में बैग है वो पीछे था, दूसरा बदमाश जिसके हाथ में पिस्टल है, उसे ज्वैलर योगेश चौधरी पकड़ते हैं. दोनों बदमाश अपनी पिस्टल तान देते हैं और उनकी सीने में गोली मारकर हत्या करने के बाद वहां से भाग जाते हैं, सेल्सगर्ल दौड़कर नीचे आती है और ज्वैलर योगेश चौधरी की जान बचाने के लिए मदद मांगती है. कुछ देर तक सन्नाटा पसरा रहता है. इसके बाद लोग आते हैं अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन तब तक उनकी मौत हो जाती है

video

Pages