आगरा। देर रात पुलिस कमिश्नर ने कुछ तबादले किए हैं। इंस्पेक्टर रकाबगंज को लाइन हाजिर किया है। एसीपी सुकन्या शर्मा एसीपी सदर बनाई गईं हैं।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इंस्पेक्टर रकाबगंज देवकरण को लाइन हाजिर किया है। बताया जा रहा है उन्होंने एक ग्रुप पर गलती से कुछ लिख दिया था। अधिकारियों तक यह मैसेज पहुंचा तो उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इधर संजय पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार को डौकी थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी के तबादले को लेकर बोर्ड की मीटिंग की थी। इसमें पुलिस अपर आयुक्त संजीव त्यागी, अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य कुमार भी बैठे। सूत्रों की माने तो डीसीपी पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य कुमार ने संजय पुलिस चौकी प्रभारी के कार्य की प्रशंसा की। डीसीपी की रिकमेंडेशन पर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें डौकी थाने में थानाध्यक्ष बना दिया। इंस्पेक्टर डौकी सुभाष चंद्र को इंस्पेक्टर रकाबगंज बनाया गया है। इधर कुछ एसीपी के भी तबादले किए हैं। एसीपी सुकन्या शर्मा को एसीपी सदर बनाया गया है। आईपीएस विनायक भोसले को सहायक पुलिस हरीपर्वत, एसीपी बाह द्रविड़ कुमार सिंह को सहायक पुलिस सहायक कानून व्यवस्था, रामप्रवेश गुप्ता को एसीपी बाह बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य कुमार को अपर पुलिस उपायुक्त लाइंस बनाया गया है।