राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 1 मई 2025

राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

आगरा की थाना न्यू आगरा पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।यह कार्रवाई थाना न्यू आगरा क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम द्वारा की गई। 23 अप्रैल को लोहामंडी क्षेत्र के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए  सचिन व करण नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों युवक राह चलते लोगों से मोबाइल छीनते थे और फिर उन्हें मात्र 300 रुपये में बेच देते थे। बरामद मोबाइलों में एक वनप्लस नॉर्ड 3 भी शामिल है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।इस पूरी कार्रवाई में थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

video

Pages