आगरा की थाना न्यू आगरा पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।यह कार्रवाई थाना न्यू आगरा क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम द्वारा की गई। 23 अप्रैल को लोहामंडी क्षेत्र के पास एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिन व करण नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों युवक राह चलते लोगों से मोबाइल छीनते थे और फिर उन्हें मात्र 300 रुपये में बेच देते थे। बरामद मोबाइलों में एक वनप्लस नॉर्ड 3 भी शामिल है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।इस पूरी कार्रवाई में थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गुरुवार, 1 मई 2025
Home
आगरा
राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया