आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र में एक साड़ी शोरूम में आग लग गई। वहीं रात में ताजगंज में शिवमंगल मैरिज हॉल में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई।
शाहगंज बाजार में बिंदिया साड़ी शोरूम है। शोरूम दो फ्लोर में बना हुआ है। दोपहर में इसमें अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देखकर लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद भगदड़ मच गई। लोग शोरूम में से बाहर निकल निकल कर भागे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दूसरी और रात में फतेहाबाद रोड पर शिवमंगल मैरिज हॉल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची