पंजाबी सभा महानगर आगरा के सभी सदस्यों ने एक स्वर में केंद्र सरकार से की पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 1 मई 2025

पंजाबी सभा महानगर आगरा के सभी सदस्यों ने एक स्वर में केंद्र सरकार से की पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

पंजाबी सभा महानगर आगरा के सभी सदस्यों ने एक स्वर में केंद्र सरकार से करी पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग

    आगरा:-पंजाबी सभा महानगर आगरा की सिकंदरा इकाई ने पिछले हफ्ते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों  की कायराना हरकत जिसमें देश के 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई के विरोध में मोमबत्ती मार्च निकाल अपना आक्रोश प्रकट किया।
     रात लगभग 8 बजे पंजाबी सभा के पुरुष,महिलाएं और बच्चे पश्चिमपुरी चौराहे पर इक्कठे हुए जहां से विभिन्न क्षेत्रों में मार्च निकालते हुए सभी ने आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवादियों का नाश हो,आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दो,हिंदुस्तान जिंदाबाद आदि तख्तियां एवं मोमबत्ती हाथ में लेकर विरोध प्रकट किया एवं आखिर में राधिका विहार कॉलोनी में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
   प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के नेतृत्व में सिकंदरा इकाई अध्यक्ष विश्वनाथ जुनेजा,संजीव कपूर,सुरेश भांबरी,,राजसेठ कपूर,रोहित कत्याल,वरुण ग्रोवर,मधु शर्मा,अमित कौरा,राहुल बाघला,संजय बैजल,महेंद्र चावला,अरुण शर्मा,,अमित मदान,अमित सूरी,मुकेश कोहली,संतोष जुनेजा,मीनाक्षी  कपूर, मुक्ता कत्याल,मनिका ग्रोवर, दिव्या शर्मा,भावना बाघला,ऋचा खन्ना,तान्या खन्ना  आदि उपस्थित रहे।

video

Pages