अरतौनी सिकन्दरा में खुले आगरा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर व इंस्टीट्यूट का मण्डल आयुक्त द्वारा किया गया उद्घाटन
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया हुई और आसान, सेंसरयुक्त ट्रैफिक ट्रैक पर पास करना होगा टेस्ट
आगरा:- बुधवार को वरदान प्रत्यायन प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, अरतौनी सिकन्दरा, आगरा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शैलेश कुमार पाण्डेय, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आगरा जोन, मयंक ज्योति, डीटीसी जोन, आगरा, अरूण कुमार, आरटीओ (प्रशा०) आगरा, अनिल कुमार सिंह आरटीओ (प्रवर्तन) आगरा, नानक चन्द, एआरटीओ (प्रशा०) आगरा, ललित कुमार व आलोक कुमार एआरटीओ (प्रवर्तन) आगरा, शिव कुमार मिश्र, अमित वर्मा, शारदा कुमार मिश्रा, पीटीओ, आगरा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थिति रहें।
मण्डलायुक्त महोदय ने बताया कि निजी क्षेत्र में संचालित होने वाले 9 प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसीएस) गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, हरदोई, पीलीभीत, गाजियाबाद, रामपुर, आगरा, सहारनपुर और गाजीपुर में बन रहे हैं। जिले में ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। अरतौनी स्थित इस सेंटर में ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रैक बनाए गए हैं। लोगों को डीएल के लिए सेंसरयुक्त ट्रैफिक ट्रैक पर टेस्ट देना होगा। उन्होंने कहा कि आगरा में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की बहुत आवश्यकता थी। सरकार का प्रयास है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और सुगम यातायात चल सके, इस दिशा में इस सेंटर का संचालन एक सराहनीय पहल है।
ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए विभिन्न टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदक को पहला टेस्ट पैरलर पार्किंग, दूसरा टेस्ट प्रेडियेंट (ओबरब्रिज), तीसरा टेस्ट 8 शेप और चैथा टेस्ट एस शेप में गाड़ी को बैक करके पास करना होगा। इसके लिए ड्राइविंग ट्रैक पर 60 सेंसर युक्त कैमरों की निगरानी में 4 स्टेप में टेस्ट होगा। साथ ही अतिरिक्त 16 सीसीटीवी कैमरे भी लगे है जो परिसर में आने जाने वालों को देखेंगे। ड्राइविंग टेस्ट एआरटीओ/आरआई की निगरानी में होगा।
जिले में इस ट्रैक को संजीवन प्रजापति द्वारा अरतौनी आगरा में 2 एकड़ में बनाया है। इसमें ड्राइविंग सेमुलेटर के अलावा लर्निंग टेस्ट देने के लिए लैब, नए विद्यार्थियों को समझाने, पढ़ाने के लिए वर्कशॉप, क्लास रूम के अलावा डाइविंग टैक भी बनाए गए हैं। सेंटर तकनीकी रूप से विकसित है जिसमे प्रशिक्षण टेक्निकल अनुदेशक की उपस्थिति में दिया जाएगा। सेंटर पर हैवी और हल्के वाहनों के लिए अलग अलग सेम्युलेटर व्यवस्था है। सेंटर पर प्रत्येक श्रेणी मोटर साइकिल, ई-रिक्शा, कार व ट्रक के लिये व्यवस्था है।
...................