आगरा की नालंदा प्राइड सोसाइटी में डॉक्टर पर कारोबारी के कर्मचारी को को पीटने का आरोप, मुकदमा दर्ज। सात मिनट का वीडियो हो रहा वायरल। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 1 मई 2025

आगरा की नालंदा प्राइड सोसाइटी में डॉक्टर पर कारोबारी के कर्मचारी को को पीटने का आरोप, मुकदमा दर्ज। सात मिनट का वीडियो हो रहा वायरल।

आगरा की नालंदा प्राइड सोसाइटी में डॉक्टर पर कारोबारी के कर्मचारी को को पीटने का आरोप, मुकदमा दर्ज। सात मिनट का वीडियो हो रहा वायरल।


आगरा के न्यूरोफिजीशियन डॉ. नरेश शर्मा शांति मधुवन प्लाजा और सुल्तानगंज की पुलिया सर्विस रोड पर प्रैक्टिस करते हैं। वहीं, खदारी स्थित नालंदा प्राइड में रहते हैं। 27 अप्रैल को संजय प्लेस में फर्नीचर के कारोबारी जगदीश कुमार मीर चंदानी ने नालंदा प्राइड सोसाइटी में रहने वाले विशाल मेहरा के घर पर काम करने के लिए अपने कर्मचारी बारहखंभा निवासी वसीम और जतिन को भेजा।
 कारोबारी के कर्मचारी को पीटा
कारोबारी जगदीश कुमार मीर चंदानी के बेटे यश का मीडिया से कहना है कि 27 अप्रैल को जतिन विशाल मेहरा के घर पर काम कर रहा था, उनके साथी वसीम में जतिन को औजार लेने के लिए नीचे भेजा। शाम 7.30 बजे जतिन जैसे ही भूतल पर पहुंचा, न्यूरोफिजीशियन डॉ. नरेश शर्मा आ गए। उन्होंने जतिन को देखा और उससे गाली गलौज करने लगे, उसको पीटने लगे इससे उसके सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। लिफ्ट में भी पीटा
 आरोप है कि डॉ. नरेश शर्मा अपने साथ जतिन को लिफ्ट से छठवीं मंजिल तक लेकर गए, उसके सिर से खून बह रहा था, इसके बाद भी उसे पीटा और छठवीं मंजिल पर ले जाने के बाद भी पिटाई लगाई। इस मामले में जगदीश कुमार मीर चंदानी की तहरीर पर थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज किया गया है। सात मिनट का सीसीटीवी
 इस घटना का सात मिनट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, इसमें डॉ. नरेश शर्मा पीटते हुए दिखाई दे रह हं यह वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
न्यूरोफिजीशिन डॉ. नरेश शर्मा ने भी लगाए आरोप इस मामले में न्यूरोफिजीशियन डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि वे क्लीनिक से लौट गए आए तभी सोसाइटी में अनजान युवक को खड़ा देखा उससे कारण पूछा, तो उसने अपने मालिक का नाम बता दिया जब उससे मालिक से बात कराने के लिए कहा तो उसने बात नहीं कराई। गार्ड की मदद से उसे छठवीं मंजिल पर जहां काम चल रहा था वहां ले गए। वहां जगदीश मीरचंदानी दो लोगों के साथ शराब पी रहे थे। विरोध करने पर अभद्रता और हाथापाई की, इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।

video

Pages