मुढ़ी चौकी प्रभारी ने पकड़े 05 जुआरी,सार्वजनिक जगह पर लगा रहे थे हार जीत की बाजी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 10 जून 2025

मुढ़ी चौकी प्रभारी ने पकड़े 05 जुआरी,सार्वजनिक जगह पर लगा रहे थे हार जीत की बाजी

मुढ़ी चौकी प्रभारी ने पकड़े 05 जुआरी,सार्वजनिक जगह पर लगा रहे थे हार जीत की बाजी

अवैध कार्य करने वालों एंव अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी हमेशा बड़ी कार्यवाही-थाना प्रभारी

जनपद आगरा:-जिले के पुलिस आयुक्त द्वारा अवैध कार्य करने वालों एंव अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत थाना खंदौली पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने थाना क्षेत्र से सार्वजनिक जगह पर हार जीत की बाजी लगाने वाले 05 जुआरियों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने इनके कब्जे से 2 ताश की गड्डी एंव 22200 रुपए बरामद किए हैं ।
पुलिस के अनुसार,थाना खंदौली पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त एंव चेकिंग की जा रही थी इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुढ़ी चौकी क्षेत्र के नगला हंस के पास खाली पड़े खेत में पेड़ की छाया के नीचे सार्वजनिक जगह पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं ।प्राप्त सूचना पर मुढ़ी चौकी प्रभारी विवेक चन्द्र गंगवार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया ।जिनके कब्जे से 02 ताश की गड्डी एंव 22200 रुपए बरामद हुए हैं ।गिरफ्तार जुआरी ब्रज किशोर उर्फ कलुआ पुत्र लाखन सिंह,राजेश पुत्र सुनहरी लाल,प्रमोद पुत्र जवाहर सिंह,विजय पुत्र शेर सिंह,जॉनी पुत्र सियाराम ये सभी आसपास क्षेत्र के ही निवासी हैं ।पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में खंदौली थाना प्रभारी राकेश चौहान,मुढ़ी चौकी प्रभारी विवेक चंद्र गंगवार,एसआई यूटी अभिषेक सचान,एसआई यूटी नितिन कुमार,मुख्य आरक्षी सोनू कुमार,कन्हैया चौधरी एंव आरक्षी इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे ।

video

Pages