आगरा पुलिस को बड़ी सफलता. तीन वाहन चोर पकड़े चोरी किए 10 बाइकें और दो ट्रैक्टर भी इनसे मिले जानिए इनके नाम, गाड़ियों के नंबर सहित पूरी जानकारी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 11 जून 2025

आगरा पुलिस को बड़ी सफलता. तीन वाहन चोर पकड़े चोरी किए 10 बाइकें और दो ट्रैक्टर भी इनसे मिले जानिए इनके नाम, गाड़ियों के नंबर सहित पूरी जानकारी

आगरा पुलिस को बड़ी सफलता. तीन वाहन चोर पकड़े चोरी किए 10 बाइकें और दो ट्रैक्टर भी इनसे मिले जानिए इनके नाम, गाड़ियों के नंबर सहित पूरी जानकारी


आगरा थाना शमशाबाद पुलिस टीम व सर्विलांस सेल/एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर 03 बदमाशों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 10 अदद मोटरसाइकिल (चोरी की) व 02 अदद ट्रैक्टर (चोरी की) अनुमानित कीमत 20 लाख व 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है.

जोगेन्द्र सिंह द्वारा थाना शमशाबाद पर तहरीर दी गयी कि 3 जून को वह अपने खेत कौलारा खुर्द थाना शमशबाद पर अपनी मोटरसाइकिल (पल्सर UP80FZ3689) से गया था. वादी द्वारा मोटरसाइकिल को खेत के पास कच्चे रास्ते मे खड़ी कर दी गयी थी. जब वादी खेत घूमने के बाद वापस आया तो मोटरसाइकिल नही मिली. वादी द्वारा बताया गया कि वादी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है. जिस सम्बन्ध में थाना शमशाबाद पर मु0अ0सं0 143/25 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

चेकिंग के दौरान पकड़े
 मंगलवार को थाना शमशाबाद पुलिस टीम द्वारा इरादतनगर बाईपास रोड तिराहा पर संदिग्ध वाहन व्यक्ति की चैकिंग की जा रही थी. चैकिंग पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 02 चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार 03 व्यक्ति इरादतनगर की तरफ से आ रहें है, उनके पास नाजायज असलहा भी हो सकता है. पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुये तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अदद मोटरसाइकिल 01 बुलट व 01 पल्सर बरामद हुयी. इसके बाद इनकी निशानदेही से चोरी की 08 अदद मोटरसाइकिल व 02 अदद ट्रैक्टर (चोरी के) भी बरामद हुये.।

पकड़े गए बदमाशों के नाम

01. मानवेन्द्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम मोहनपुर थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा 02. मुराद खान पुत्र वहीद खान निवासी ग्राम बत्रा थाना इरादतनगर, कमिश्नरेट आगरा 03. विजय सिंह पुत्र महेशचन्द्र निवासी ग्राम गढ़ी उदयराज थाना फतेहाबाद, कमिश्नरेट आगरा

यूपी में चोरी कर  में बेचते थे राजस्थान

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा अपना नाम क्रमशः मानवेन्द, मुराद व विजय बताया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामदा मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि तीनों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते है एवं राजस्थान में बेच देते है. जिनके द्वारा बताया गया कि इनका एक साथी हीरा सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान जिसके साथ मिलकर अभियुक्तगण ने ट्रैक्टर व बाइक चोरी कर रखे है. जिन्हे धुलाई सेन्टर मधुपुर के पीछे झाड़ झंखाड़ मे छिपा रखी है और बताया कि हम सब मिलकर मोटरसाइकिलो को चोरी करके बेचने के उद्देश्य से यहां पर छिपाता हूं. ग्राहक मिलने पर चोरी छिपे गाड़ियो को अभियुक्तगण द्वारा बेच दिया जाता हैं.

बरामद बाइकों के नाम

एच एफ डीलक्स UP80ER6435

एच एफ डीलक्स UP80FB4844

स्पलेन्डर DL-3-SFC-3815

पैशन प्रो UP80CF2705

स्पलेन्डर RJ11SU2874

स्पलेन्डर UP80CS1372

स्कूटी RJ02JS4182

बुलेट UP80EK9087

पल्सर UP80FZ3689
स्पलेन्डर
अदद ट्रैक्टर

महेन्द्रा 265 DIXP + लाल रंग जिसका रजि0न0 UP80GH5676 (जनपद गौतमबुध्दनगर से मैस्सी फर्गुसन 244 DI लाल रंग रजि0न0 UP80GC3285 (थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा से चोरी

video

Pages