अगरा में कूलर फैक्टरी में लगी आग. उठती लपटों को देख छा गई दहशत. कई कूलरों के साथ लाखों रुपये का सामान भी जलकर हुआ राख
आगरा के एत्मादपुर में मंगलवार सुबह एक कूलर निर्माण फैक्टरी में भीषण आग लग गई. आग की उठती लपटों को देखकर लोगों में दहशत छा गई. देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री में बने-अधबने सैकड़ों कूलरों के साथ लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. कूलर फैक्ट्री में धधकी आग पर ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड ने काबू पाया.।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
ग्राम संवाई में स्थित बालाजी कोल्ड स्टोरेज के परिसर में आरपी इंडस्ट्री नाम की कूलर निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक से आग की लपटें उठने लगीं. ग्रामीण ने देखा तो कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई. हर कोई आग बुझाने का प्रयास करने लगा. लेकिन आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर बढ़ती चली गई. ग्रामीणों ने जलने से बचाने के लिए सामान निकालकर बाहर फेंकना शुरू कर दिया. इधर सूचना दिए जाने पर बरहन के अग्नि शमन केंद्र से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. अग्निकांड की इस घटना में फैक्ट्री स्वामी का लाखों रुपए का नुकसान होना बताया गया है।