राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा सुधांशु त्रिवेदी आज जेपी सभागार में करेंगे प्रबुद्ध जनों से जन संवाद
आगरा-भारतीय जनता पार्टी आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने मीडिया प्रभारी भाजपा आगरा महानगर रोहित कत्याल के माध्यम से अवगत कराया है कि 11 जून 2025 को भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण 11 साल बेमिसाल अभियान के मुख्य बिंदुओं को प्रबुद्ध वर्ग के बीच में खंदारी कैंपस स्थित जेपी सभागार में दोपहर 3 बजे से चर्चा करेंगे। इस प्रोफेशनल मीट से पहले 11 साल बेमिसाल अभियान की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसका उद्घाटन मा0 राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा सुधांशु त्रिवेदी द्वारा किया जाएगा।
-----------------------------------