एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान ,रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए ली शपथ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 12 जून 2025

एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान ,रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए ली शपथ

एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान ,रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए ली शपथ 

आगरा:-14 जून को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज वन यूपी बटालियन एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन गंगाधर शास्त्री भवन में किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी समाज सेवा है। इसके माध्यम से हम जाने–अनजाने देश के लिए बहुत बड़ा योगदान कर रहे हैं। रक्तदान करने वाले सभी कैडेट्स अभिनंदन के पात्र हैं। 
आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने सभी कैडेट्स को रक्तदान की शपथ कराई। 
इस दौरान सूबेदार हरिराम यादव, हवलदार हुकुम राठौर, डा त्रिशाला, प्रमोद कुमार सहित युओ लवकुश, कैडेट विशाल, राजकुमार, मोहित शर्मा, अभिजीत, ह्रदय शर्मा, हर्षकांत, अनमोल, भारतेंद्र, मोहित चंद्रा, कृष्णा, प्रियंका यादव, संजना, सपना‌आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।
इस दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन डा रीता निगम ने किया। 

video

Pages