आगरा में सगी बहनों के अवैध धर्मांतरण में पकड़े गए 14 आरोपियों में से 4 फिर से पुलिस रिमांड पर. धर्मांतरण के 10 आरोपी कोर्ट में हुए पेश
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले पंजाबी परिवार की दो सगी बहनों के अवैध धर्मांतरण में लगातार परतें पर परतें खुलती जा रही है. पुलिस मिशन अस्मिता के तहत इस पूरे मिशन का भंडाफोड़ करने में जुटी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुख्य सरगना सहित 14 आरोपियों को अरेस्ट किया है. इसके अलावा आगरा की दोनों बहनों के साथ ही दिल्ली से रोहतक की एक युवती व देहरादून से भी एक युवती को इनके चंगुल से मुक्त कराया है.
कोर्ट में हुए पेश