आगरा में बन रही फ़िल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 30 जुलाई 2025

आगरा में बन रही फ़िल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी

आगरा। सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत ताजमहल पर रोमांच और ग्लैमर के साथ हुई, जब बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने निर्देशक समीर विद्वांस और प्रोड्यूसर करण जौहर की आगामी फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' की शूटिंग के लिए शाही अंदाज में एंट्री ली। सुबह-सुबह जैसे ही ताजमहल के फोरकोर्ट और रॉयल गेट पर शूटिंग सेटअप लगा, वहां मौजूद पर्यटकों की नजरें स्क्रीन से सीधे हकीकत में बदलते सीन पर टिक गईं
जैकी श्रॉफ की फिल्मी एंट्री ने बटोरी सुर्खियां

जैसे ही जैकी श्रॉफ प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और हैट में नजर आए, पर्यटकों के बीच खलबली मच गई- अरे ये तो जैकी दादा हैं! कुछ ही देर में शूटिंग शुरू हो गई। हालांकि, शॉट्स के दौरान रॉयल गेट से पर्यटकों का प्रवेश कुछ समय के लिए रोका गया, जिस पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई।

शूटिंग के वीडियो पर लगी लगाम, पर फैंस को मिला फोटो मोमेंट

शूटिंग के दौरान कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन टीम ने विनम्रता से उन्हें वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। शूटिंग पूरी होने के बाद जैकी श्रॉफ ने पर्यटकों के साथ न केवल मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि कुछ फैंस को सेल्फी का मौका भी मिला।

वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रोमांटिक फिल्म

फिल्म 'तू मेरी, मैं तेरा' में जैकी श्रॉफ के साथ अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026, को वैलेंटाइन डे से ठीक पहले रिलीज होगी, जिससे इसके रोमांटिक थीम को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है

video

Pages