आगरा में तुलसी व नीम की 500 पौधे बांटे. भाविप की समर्पण शाखा की पहल. पर्यावरण के लिए किया जागरूक... - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आगरा में तुलसी व नीम की 500 पौधे बांटे. भाविप की समर्पण शाखा की पहल. पर्यावरण के लिए किया जागरूक...

आगरा में तुलसी व नीम की 500 पौधे बांटे. भाविप की समर्पण शाखा की पहल. पर्यावरण के लिए किया जागरूक...

भारत विकास परिषद् की समर्पण शाखा की ओर से संजय प्लेस स्थित स्पीड कलर लेब चौराहा पर तुलसी व नीम की पौध वितरण किया। कार्यक्रम शुरुआत बृज प्रान्त से क्षेत्रीय संरक्षक एनसीआर-1 केशव दत्त गुप्ता, राजेश गोयल, संजीव महेश्वरी, संजीव दौनेरिया, निशी दौनेरिया, रिंकेश मित्तल और सोनी मित्तल ने की। अध्यक्ष विजित गुप्ता ने बताया कि राहगीरों को लगभग 500 तुलसी व नीम के पौध वितरित की और लोगों को तुलसी और नीम के औषधीय गुणों की जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
सचिव नवनीत गर्ग व वित्त सचिव संजीव मित्तल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। तुलसी और नीम मात्र एक पौधा ही नहीं, कई औषधियों की खान है। लोग इन पौधों को लगाएं और इनकी देखभाल भी करें। परिषद् का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग देना है। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, मनीष गोयल, विशाल मित्तल, आशीष कंसल, उमंग गोयल, रोहित गर्ग, नितिन जैन, उमेश गोयल धर्म, समीर जैन, नितिन गोयल, अनिल गुप्ता, संदीप मित्तल, देवेंद्र मण्डलस, जगदीश मित्तल, रेखा, रीना, नमिता, पूजा, प्रियंका, अलका, साधना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

video

Pages