आगरा में रेलवे ट्रेक को पार करने वाले व घूमने वालों पर एक्शन. तीन महीने में 529 लोग पकड़े. 54 हजार से ज्यादा का जुर्माना लगाया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आगरा में रेलवे ट्रेक को पार करने वाले व घूमने वालों पर एक्शन. तीन महीने में 529 लोग पकड़े. 54 हजार से ज्यादा का जुर्माना लगाया

आगरा में रेलवे ट्रेक को पार करने वाले व घूमने वालों पर एक्शन. तीन महीने में 529 लोग पकड़े. 54 हजार से ज्यादा का जुर्माना लगाया


मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्ग दर्शन में रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। आगरा रेल मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास घूमने वाले वाले लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।

आगरा मंडल द्वारा अप्रैल 2025 से जून 2025 तक 529 लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹54770 का जुर्माना वसूला गया है। यह सभी लोग रेल लाइन के आसपास अनाधिकृत रूप से घूमते हुए पाए गए थे। मथुरा जंक्शन में 100, आगरा कैंट में 163, आगरा फोर्ट में 44, धौलपुर में 104 मामले पकड़े गए। इनके अतिरिक्त अन्य स्टेशनों पर भी लोग पकड़े गए। इनमें से कुछ मामले रेल ट्रैक तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर रील बनाने से संबंधित भी हैं।

रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल यात्रियों या फिर रेल पटरियों से पैदल गुजरने वाले लोगों को जागरूक किया जाता है कि गलत तरीके से लोग रेलवे लाइन को पार नहीं करें। इसको लेकर अभियान चलाए जाते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भी गश्त करते हुए लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर किया जाता है। जन संपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे के द्वारा समय-समय पर अनाउंसमेंट की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि वह इस तरह से रेलवे लाइन क्रॉस ना करें। नियम ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

video

Pages