पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 9 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 30 जुलाई 2025

पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 9 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया

आगरा। शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में, थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी स्थित एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 9 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 24 हजार रुपये नगद, 10 मोबाइल फोन, 2 ताश की गड्डियां और 5 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि आवास विकास कॉलोनी के एक मकान के अंदर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही, पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान पर छापा मारा।

पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोग सकते में आ गए और इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन, पुलिस ने चारों तरफ से मकान को घेर रखा था और फुर्ती दिखाते हुए सभी 9 जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुआरियों के पास से बरामद नगदी और सामान को जब्त कर लिया गया है
पकड़े गए जुआरियों की पहचान
जगदीशपुरा पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों में निम्नलिखित व्यक्ति शामिल हैं:

गोवर्धन सुखवानी पुत्र स्व० मूलचन्द, निवासी सेक्टर 03 आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा।
श्याम पुत्र स्व० किशनचन्द, निवासी नगला छिद्दा, लंगड़े की चौकी, थाना हरीपर्वत।
पवन शर्मा पुत्र स्व० बाबूलाल शर्मा, निवासी आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा।
सुरेश कुमार पुत्र इन्द्र कुमार, निवासी आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा।
विजय वर्मा पुत्र हरीओम वर्मा, निवासी नई आबादी पाराशर कॉलोनी, सिरोली रोड धनौली, थाना मलपुरा।
अमित पुत्र टहलराम, निवासी सेक्टर 07 आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा।
लोकेश पुत्र रामजी लाल, निवासी नगला छिद्दा, लंगड़े की चौकी, थाना हरीपर्वत।
देवानन्द पुत्र चुहेतराम, निवासी मारुति स्टेट, बोदला, थाना जगदीशपुरा।
महादेव पुत्र आसनदास, निवासी सेक्टर 08 आवास विकास कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी और सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में धीरज कुमार, योगेश कुमार, प्रशांत पाल, अमित कुमार, सिद्धार्थ गौतम, अंकित पिलानिया, सौरभ सोलंकी, सतीश कुमार और अर्पित तोमर जैसे पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के पुलिस के प्रयासों को दर्शाती है

video

Pages