आगरा। सोमवार सुबह सिकंदरा के पश्चिमपुरी रोड पर बेकरी में आग लग गई। आग में बेकरी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
पश्चिमपुरी चौकी के निकट आरबी कॉम्प्लेक्स में विवेक कुमार की किमाया फूड एंड बेकर्स नाम से दुकान है। सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बेकरी में रखे सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही देर में दुकान के अंदर से तेज धुआं निकलने लगा। लोगों ने बेकरी संचालक और फायरब्रिगेड को सूचना दी। नौ बजे के करीब फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान दुकान का फर्नीचर समेत ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार विवेक नुकसान के आघात के कारण अभी बोलने की स्थिति में नहीं थे