वाराणसी से आईं महिला पर्यटक के दाएं हाथ में बंदर ने काट लिया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

वाराणसी से आईं महिला पर्यटक के दाएं हाथ में बंदर ने काट लिया

आगरा। सोमवार को ताजमहल के पश्चिमी गेट के बाहर  बेंच पर बैठीं वाराणसी से आईं महिला पर्यटक के दाएं हाथ में बंदर ने काट लिया, जिससे वह लहुलुहान हो गईं। ताज सुरक्षा पुलिस के जवानों ने किसी तरह बंदरों को भगाया। 

वाराणसी की रहने वालीं कमलेश पत्नी कृष्णानंद भट्ट सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बेटे शैलेंद्र भट्ट और बहू अनुराधा शर्मा के साथ ताजमहल देखने आई थीं। शैलेंद्र व अनुराधा ताजमहल देखने चले गए, जबकि कमलेश पश्चिमी गेट के बाहर बेंच पर बैठकर दोनों के वापस लौटने का इंतजार कर रही थीं। उनके हाथ में पानी की बोतल थी। अचानक आए बंदरों ने उनसे पानी की बोतल छीनने की कोशिश की। पर्यटक द्वारा बोतल नहीं छोड़े जाने पर बंदरों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके दाएं हाथ में काट लिया। ताज सुरक्षा पुलिस ने बंदरों को भगाया। महिला पर्यटक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पश्चिमी गेट पार्किंग स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र से एंबुलेंस बुलवाई। महिला पर्यटक के बेटे और बहू को फोन कर ताजमहल के अंदर से बुलाया गया। कमलेश की स्थिति को देखकर उनकी बहू अनुराधा रोने लगीं। पुलिस ने एंबुलेस से घायल पर्यटक को जिला अस्पताल भिजवाया

video

Pages