चलती कार में अचानक हाईवे पर लग गई भीषण आग , कार सवार युवकों ने तत्परता से बचाई अपनी जान - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 30 जुलाई 2025

चलती कार में अचानक हाईवे पर लग गई भीषण आग , कार सवार युवकों ने तत्परता से बचाई अपनी जान

चलती कार में अचानक हाईवे पर लग गई भीषण आग , कार सवार युवकों ने तत्परता से बचाई अपनी जान 

चलती कार से सुगंध आने पर कार सवारों ने सावधानी से लिया काम , तब बची जान 

एत्मादपुर (आगरा) थाना एत्मादपुर के कुबेरपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे एक चलती कार में अचानक से भीषण आग लग गई। कार में बैठे दोनों युवक एटा के रहने वाले थे। युवकों ने सावधानी के साथ अपनी जान बचा ली। कार में बैठे दोनों युवक एटा से आगरा आ रहे थे तभी अचानक से कार ने अपना रूप बदल दिया। और कुछ ही मिनटों में आग जलने लगी। आग जलते-जलते कार राख में बदल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार युवक अमन ने बताया कि मैं अपना पैर दिखाने के लिए एटा से आगरा डॉक्टर के पास जा रहा था। तभी अचानक से कार से अजीब सी सुगंध आने लगी। तभी कार को साइड से रोक कार सवार युवक अमन ने कार का आगे का बोनट खोला तो बोनट में कोई धुआं नहीं दिखा। कार से युवक अमन जैसे ही हटा उसके दो तीन मिनट बाद थोड़ी सी आग निकले लगी। कार पेट्रोल की थी इस वजह से आग ने उसे जल्दी घेर लिया। कार में भयानक आग की लपटे देख अन्य वाहनों की भी रफ्तार थम गई। और लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। कार सवार अमन ने कार के पेपर आग लगने से पहले ही बाहर निकाल लिए थे। कार सवार युवकों ने कार में आग लगने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

video

Pages