रक्षाबंधन से पहले पकड़ा गया नकली दूध का कारोबार. आगरा से सटे टूंडला में तैयार हो रहा था नकली दूध... टीम भी रह गई दंग. 100 किलो मौके पर कराया नष्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

रक्षाबंधन से पहले पकड़ा गया नकली दूध का कारोबार. आगरा से सटे टूंडला में तैयार हो रहा था नकली दूध... टीम भी रह गई दंग. 100 किलो मौके पर कराया नष्ट

रक्षाबंधन से पहले पकड़ा गया नकली दूध का कारोबार. आगरा से सटे टूंडला में तैयार हो रहा था नकली दूध... टीम भी रह गई दंग. 100 किलो मौके पर कराया नष्ट

रक्षाबंधन पर्व से पहले टूंडला में नकली दूध तैयार करने के खेल का पर्दाफाश हुआ है. एफएसडीए की टीम ने बुधवार को पचोखरा के नगला खरगा में एक घर पर छापा मारा. टीम यहां का दृश्य देखकर दंग रह गई क्योंकि यहां टीम ने दो लोगों को नकली दूध बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. यहां से तैयार नकली दूध डेयरी और हलवाई की दुकानों पर सप्लाई किया जाता था. टीम ने मौके से 100 किलो नकली दूध नष्ट किया है और जांच के लिए सात नमूने लिए हैं।

सहायक आयुक्त चंदन पांडे के नेतृत्व में यह छापा मारा गया. छापे के दौरान अजय सिंह और विजय सिंह नाम के दो आरोपी रिफाइंड, डिटर्जेंट और अन्य रसायनों का उपयोग कर नकली दूध बना रहे थे. कार्रवाई के दौरान अजय सिंह पड़ोस की छत से भाग गया जबकि विजय को मौके से ही अरेस्ट किया गया है।

सहायक आयुक्त ने बताया कि छापे के समय नकली दूध तैयार किया जा रहा था. पिछले 10 दिन से टीम इस गिरोह पर नजर रख रही थी. नकली दूध हर रोज सुबह चार बजे तैयार होता था और इसे बाहर डेयरी पर भेजा जाता था. टीम ने सही समय पर छापा मारा, जब 100 किलो नकली दूध तैयार हो चुका था और दूध बनाने की प्रक्रिया चल रही थी

video

Pages