भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आगरा की कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आगरा की कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आगरा की कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न
        
आगरा:-भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आगरा की कार्यकारिणी की बैठक का भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था आगरा के जिला मुख्यायुक्त डॉ.अनिल वशिष्ठ जी की अध्यक्षता में एम.डी.जैन इण्टर कॉलेज हरी पर्वत में विधिवत संपन्न हुईं।बैठक के एजेंडा अनुसार सर्व प्रथम प्रार्थना,स्व परिचय एवं समस्त जनपद के पदाधिकारियों का स्वागत किया।जिला सचिव रेनू भारद्वाज ने संचालन करते हुए विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि कराई।बैठक एजेंडा की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कोटा धन का10%,पंजीकरण, नवीनीकरण,सीबीएसई विद्यालयों के दलों का गठन पर चर्चा,संगठन/प्रशिक्षण की कार्य योजना,स्पेशल कोर्स,एडवेंचर,जंबूरी में प्रतिभागिता,डी एल एड प्रशिक्षण,सत्र 2025 -26 का प्रस्तावित बजट,आपदा प्रबंधन,स्काउट भवन आदि पर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त आगरा मण्डल आगरा प्रीति,जिला सचिव रेनू भारद्वाज,जिला प्रशिक्षण/संगठन आयुक्त लाखन सिंह,भावना सिंह,महेश कुमार सैनी,कुसुम वर्मा,सुधीर जैन,गणतंत्र जैन ने विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ.देवेंद्र  भारद्वाज ने सत्र 2025-26 का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया।
       डॉ.अनिल वशिष्ठ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बिंदुवार समीक्षा करते हुए प्रदेश से प्राप्त समस्त लक्ष्यों को पूरा कराने में सभी से सहयोग की अपील करते हुए जिला स्तरीय स्काउट भवन की स्थापना और शहर में एक स्काउट गाइड चौराहे को बनवाने हेतु जिलाअधिकारी महोदय से मिलकर उस कार्य को प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया।
    कार्यकारिणी की बैठक के अवसर पर जिला आयुक्त गाइड श्रीमती मीरा दुबे ,श्रीमती चारु पटेल, एम०डी० शर्मा, डॉ संजय गर्ग ,डॉ शमा गुप्ता, डॉ०दिग्विजय पचौरी, श्रीमती पीयूष शर्मा, श्रीमती अर्चना पोरवाल  नरेंद्र सिंह, श्रीमती मिथिलेश शर्मा,  जितेंद्र शर्मा, डॉ मनोज पाठक,  कमल सिंह, श्रीमती पविता कुशवाहा, विवेक दीक्षित, श्रीमती पूनम मिश्रा, विष्णु आदि उपस्थित रहे । बैठक के अंत में डॉ०अतुल कुमार जैन जिला स्काउट कमिश्नर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-------------

video

Pages