स्मार्ट आगरा की खतरनाक सड़कें, धंसती सड़कें. तीन घंटे की बारिश ने सड़कों की असलियत दिखाई कॉलोनियों में पाइपलाइन डालने के काम से धंसी सड़कें - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

स्मार्ट आगरा की खतरनाक सड़कें, धंसती सड़कें. तीन घंटे की बारिश ने सड़कों की असलियत दिखाई कॉलोनियों में पाइपलाइन डालने के काम से धंसी सड़कें

स्मार्ट आगरा की खतरनाक सड़कें, धंसती सड़कें. तीन घंटे की बारिश ने सड़कों की असलियत दिखाई कॉलोनियों में पाइपलाइन डालने के काम से धंसी सड़कें


आगरा में आज रिकॉर्ड बारिश हुई है. दोपहर को तीन बजे हुई बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया. शहर की पॉश एरिया हों, मार्केट हो या फिर कॉलोनियां... हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. बारिश थमी तो वाहनों की आवाजों ने शहर की सड़कों पर इतना शोर मचाया कि कई घंटे बीत गए.

आगरा की सड़कों की असलियत

आगरा स्मार्ट सिटी लेकिन तीन घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों की असलियत सामने लाकर रख दी है. एमजी रोड का हाल तो पहले से ही बेहाल है. इधर कई मुख्य मार्गों पर भी गहरे गड्ढे बने हैं. दयालबाग हो या फिर कमला नगर, बल्केश्वर हो या फिर शास्त्रीपुरम, पश्चिमपुरी. सड़कें उखड़ी पड़ी हैं.

कॉलोनियों में स्थिति विकराल

आगरा के दयालबाग की कई कॉलोनियों में गंगाजल पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है. यहां की शीतलाधाम कॉलोनी में भी इसका काम प्रगति पर है लेकिन बारिश के कारण कॉलोनी की सड़क लगभग धंस चुकी है. हाल ये है कि अगर जरा सा कोई भारी वाहन इसके ऊपर से निकलता है तो निश्चित ही सड़क धंस जाएगी. आधी सड़क पहले से ही कटी हुई है।

video

Pages