आगरा। शादी की उम्मीद लेकर एक युवती के परिवार ने वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया, लेकिन उसकी यह पहल एक खतरनाक धोखे में बदल गई। खुद को आईपीएस और आईबी अधिकारी बताने वाले एक युवक ने न केवल युवती को भावनात्मक रूप से फंसाया, बल्कि उससे निजी वीडियो मंगवाकर बाद में ब्लैकमेलिंग का भी रास्ता अपनाया। घटना ने युवती और उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस फर्जीवाड़े से युवती का तय हुए रिश्ते पर खतरा मंडराने लगा है तो दूसरी और परिवार को समाज में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
वैवाहिक वेबसाइट पर हुई थी पहचान
मूल घटना की शुरुआत उस समय हुई जब आगरा की एक युवती का वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया गया। वहीं से फलक मिश्रा नामक युवक ने खुद को आगरा कैंट क्षेत्र का निवासी बताकर संपर्क साधा। उसने खुद को आईपीएस अधिकारी और खुफिया ब्यूरो (आबी) में तैनात बताया। बातचीत और चैटिंग के दौरान उसने युवती और उसके परिवार का विश्वास जीता और कहा कि वह किसी गोपनीय मिशन पर है, इसलिए अभी अपने परिवार से मुलाकात नहीं करा सकता। साथ ही उसने विभागीय जांच की बात कहकर अपने परिवार से मिलवाने के लिए दो महीने का समय मांगा।
वीडियो भेजना पड़ा भारी, ब्लैकमेलिंग में बदली दोस्ती
इस दौरान इस फ्रॊड ने उस युवती के साथ चैटिंग शुरू कर दी, जिससे उसके रिश्ते की बात चल रही थी। युवती ने फ्रॊड की बातों से भावुक होकर एक ऐसा वीडियो भेज दिया, जो बाद में उसके लिए अभिशाप बन गया। दो महीने बीतने के बाद भी जब युवक ने अपने परिजनों से मिलवाने से इनकार किया, तो युवती के परिवार को शक हुआ और उन्होंने उससे रिश्ते का विचार छोड़ दिया। इसके बाद युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई। रिंग सेरेमनी भी हो गई।
युवती की सगाई की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो आरोपी ने वह आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक कर दिया, जो उसने युवती को अपनी बातों में फंसाकर मंगवाया था। यही नहीं, वह वीडियो उस परिवार तक भी पहुंचा दिया गया, जहां युवती की शादी तय हुई थी। इसके साथ ही आरोपी ने 5 लाख रुपये की मांग करते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
थाना कमला नगर में दर्ज हुआ केस, आरोपी की तलाश जारी
परिवार की ओर से कमला नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आईटी एक्ट, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन ट्रैक की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही गिरफ्तारी संभव है।
सबक: भावनाओं में बहकर ना करें निजी जानकारी साझा
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि ऑनलाइन रिश्ते जितने जल्दी जुड़ते हैं, उतने ही खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। कुछ दिनों की जान-पहचान और चैटिंग के आधार पर कोई भी भावनात्मक या निजी कदम उठाना भविष्य के लिए भारी पड़ सकता है। युवाओं को सतर्क रहने की ज़रूरत है, वहीं परिजनों को भी ऑनलाइन मैट्रीमोनियल गतिविधियों पर भी सतत निगरानी रखनी चाहिए