जिलाधिकारी ने तटवर्ती गांव उमरैठा पुरा व चंबल नदी का किया निरीक्षण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

जिलाधिकारी ने तटवर्ती गांव उमरैठा पुरा व चंबल नदी का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने तटवर्ती गांव उमरैठा पुरा व चंबल नदी का किया निरीक्षण

 आगरा :- जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के दृष्टिगत तटवर्ती गांव उमरैठा पुरा व चंबल नदी का निरीक्षण किया। 
कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का जलस्तर बढ़कर 123 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से केवल 7 मीटर नीचे है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है और तटवर्ती गांवों में आठ बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं, साथ ही लोगों को नदी किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। 
 कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह 123 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान (130 मीटर) से बहुत करीब है। तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, आठ बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं और कानूनगो व लेखपालों को तैनात किया गया है। ग्रामीणों को नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। चंबल में तेज बहाव और उफान के कारण स्टीमर का संचालन भी बंद कर दिया गया है।
----------------

video

Pages