आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के द्वारा सड़क पर ठेल लगाने वालों से वसूली की जा रही थी। इसमें पुलिस के परेशान नहीं करने की भी गारंटी ली जाती थी। इंस्पेक्टर के संज्ञान में जब मामला आया तो उन्होंने वसूली करने वाले दुकानदार को कड़ी हिदायत दे दी है।
पुलिस कमिश्नर के द्वारा बालूगंज से लेकर पुष्पक मिष्ठान भंडार चौराहे तक जाम लगने पर नाराजगी व्यक्त की गई थी। इसके बाद इस रोड पर ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी लगना शुरू हुई। कुछ दिन तक मामला सही चला लेकिन फिर से पुरानी स्थिति नजर आने लगी है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है सड़क पर जो ठेल लगती हैं उनकी वजह से जाम लगता है। पुलिस ने जब इन्हें हिदायत दी तो उन्होंने बताया उनसे तो अशोक नाम का व्यक्ति वसूली करता है। वसूली भी छोटी-मोटी नहीं बड़ी मात्रा में की जाती है। यह सुनने के बाद इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र का पारा चढ़ गया। उनके द्वारा इस दलाल को कड़ी हिदायत दे दी गई है