आगरा:-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल के तहत राष्ट्रव्यापी सीपीआर जागरूकता सप्ताह
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल के तहत 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी सीपीआर (CPR) जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया है।
यह कार्यक्रम एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता जी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है ।
इस अवसर पर नोडल नेल्स (NELS) डॉ. अर्चना अग्रवाल, को-नोडल नेल्स डॉ. अनुभव गोयल, और डॉ. चंद्रप्रकाश ने कार्यक्रम का आयोजन किया। एसआईसी एवं ट्रामा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सीपीआर शपथ दिलाई, जिसमें जीवन बचाने के लिए आवश्यकता पड़ने पर सीपीआर करने की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र के दौरान, स्टाफ नर्सों, वार्ड बॉयज़, वार्ड स्वीपर्स, एम्बुलेंस ड्राइवरों, पैरामेडिकल स्टाफ, छात्रों और जूनियर रेजिडेंट्स सहित लगभग 125 प्रतिभागियों को बुनियादी सीपीआर, आपातकालीन और ट्रॉमा देखभाल के लिए एबीसीडी (ABCD) दृष्टिकोण, रोगी स्थिरीकरण (Patient Stabilization), और रिकवरी पोज़िशन (Recovery Position) में हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र ने चिकित्सा आपात स्थितियों के दौरान समय पर हस्तक्षेप के महत्व को भी उजागर किया और जीवन रक्षक सीपीआर तकनीकों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखा।