जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु बैठक हुई सम्पन्न। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु बैठक हुई सम्पन्न।

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु बैठक हुई सम्पन्न।

सिल्ट सफाई एवं स्क्रेपिंग का कार्य विभागीय मानकों एवं गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

ककरारी माईनर बड़ी नहर से लेकर गढ़ी रद्दू तक सेवा-मार्ग को पक्का कराने, नहर का नक्शा, मार्ग का फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराने तथा सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

नहरों के पटरी को दुरूस्त कराने, सिल्ट सफाई व घास-फूस, अवैध कुलाव हटाये जाने के दिए निर्देश।

आगरा:- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु बैठक जिला पंचायत सभागर में आयोजित की गई। 
बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकांक्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। 
बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में रबी 1433 फसली वर्ष 2025-26 में कुल 79 नग नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य कुल लम्बाई 553.180 कि0मी0 में कराया जाना प्रस्तावित है। जल्द ही अनुबन्ध गठित कर सिल्ट सफाई का कार्य शुरू करा दिया जायेगा। मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि सिल्ट सफाई एवं स्क्रेपिंग का कार्य विभागीय मानको एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाये। जिसमें नहरो की दोनो तरफ की पटरी को दुरूस्त कराया जाये, घास-फूस हटवायी जायें, निकलने वाली सिल्ट को दो दिवस के अन्दर प्रोपर डिस्पोजल कराया जाये, अवैध कुलावे हटवाये जाये, प्रोपर तरीके से डोला दुरूस्त कराया जायें। व्हाटसएप ग्रुप बनाकर सिल्ट सफाई कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य के पश्चात् वीडियों बनाकर जियोटेगिंग फोटोग्राफ ग्रुप मे डाली जायें। राजवाह टर्मिनल की सफाई के दौरान मा0 अध्यक्ष महोदय् को भ्रमण कराया जायें। मा0 अध्यक्ष महोदय् द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी सूचना मांगी जाती है उसको 08 दिवस के अन्दर ही प्रेषित किया जाना सुनिश्चित् किया जाये। पूर्व में ककरारी माईनर बड़ी नहर से लेकर गढ़ी रद्दू तक सेवा-मार्ग को पक्का कराने हेतु निर्देशित किया गया था जो अभी तक नहीं हुआ है। सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि उक्त सेवा-मार्ग विभाग के परिक्षेत्र मे नही है। जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा उक्त नहर का नक्शा, मार्ग का फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराया जाये तथा उक्त कार्य को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण कराया जाए। श्री खजान सिंह, किसान द्वारा नहर की पटरी टूटे जाने पर आलू की फसल बर्वाद होने पर मुआवजे की मांग की जा रही है। जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा उचित कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। 
बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं अवर अभियन्ता, निचली मॉट शाखा खण्ड, मथुरा द्वारा पूर्व में वांछित रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध न कराने हेतु नाराजगी व्यक्त की गयी तथा दो दिवस मे रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि सिल्ट सफाई का कार्य विभागीय मानको एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाये। जिसमें नहरो की दोनो तरफ की पटरी को दुरूस्त कराया जाये, घास-फूस हटवायी जायें, निकलने वाली सिल्ट को दो दिवस के अन्दर हटवा दिया जाये, अवैध कुलावे हटवाये जाये, प्रोपर तरीके से डोला बनवाया जायें। व्हाटसएप ग्रुप बनाकर सिल्ट सफाई कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य के पश्चात् फोटो व वीडियों बनाकर जियोटेगिंग सहित ग्रुप मे डाली जायें। साथ ही निर्देशित किया गया कि सिल्ट सफाई का कार्य विभागीय मानको एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाये। जिसमें नहरो की दोनो तरफ की पटरी को दुरूस्त कराया जाये, घास-फूस हटवायी जायें, निकलने वाली सिल्ट को दो दिवस के अन्दर हटवा दिया जाये, अवैध कुलावे हटवाये जाये, प्रोपर तरीके से डोला बनवाया जायें। व्हाटसएप ग्रुप बनाकर सिल्ट सफाई कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य के पश्चात् फोटो व वीडियों बनाकर जियोटेगिंग सहित ग्रुप मे डाली जायें।
बैठक में नलकूप विभाग से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में 328 नलकूपो से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही हे। वर्तमान में सभी नलकूप संचालित हैं। वर्ष 2024-25 में 2100 योजना के अन्तर्गत आगरा में 04 ट्यूबवैल लगाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिनका कार्य पूर्ण करा दिया गया है। ताज बैराज निर्माण खण्ड, आगरा से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि ताज बैराज को बनाने हेतु एन0एम0सी0जी0 द्वारा अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु ए0एस0आई0 (भारतीय पुरातत्व विभाग नई दिल्ली) एवं सिंचाई विभाग से इमपैक्ट ऑन फाउण्डेशन एण्ड स्ट्रैक्चरल इन्टिग्रेटी ऑफ ताजमहल सम्बन्धी स्टडी रिपोर्ट हेतु आज दिनांक 14.10.2025 को बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक मे दिये गये निर्देशों का पालन कर एन0एम0सी0जी0 की अनापत्ति प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक अनुरक्षण माह के अन्तर्गत विगत माह में वर्षा के कारण जो पेड बडे हो गये थे और विद्युत लाइनों से होकर जा रहे हैं उनकी कटाई का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। वर्षा के कारण जो विद्युत पोल जो जर्जर/क्षतिग्रस्त हो गये थे उनको सही करा दिया गया है। मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा पूछा गया कि जो व्यक्ति गावों के किनारे बसे हुये है उनको विद्युत सप्लाई हेतु विभाग द्वारा क्या कदम उठाये गये है। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि विभाग द्वारा संचालित ।क्ठ एशियन डवलपमेन्ट बैक द्वारा वित्त पोषित योजना के अनुसार 140 मीटर तक 05 घरो से अधिक विद्युत सप्लाई हेतु पोल लगाकर विद्युत देने की व्यवस्था की गयी है। मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा अधिशासी अभियन्ता वाह को निर्देशित किया गया कि आगामी बटेश्वर मेले के दृष्टिगत् विभागीय बैठक आयोजित कर सम्बन्धित को निर्देशित करे कि मेले के दौरान विद्युत कटौती नही की जाये।
बैठक में लघु सिंचाई विभाग से उपस्थित अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 47 मध्यम गहरी बोरिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष में कृषकों द्वारा बोरिंग का सर्वे कार्य हेतु 27 बैंक ड्राफट तथा कृषक अंश बैंक ड्राफट 18 प्राप्त हुये हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 37 गहरी बोरिंग का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष कृषकों द्वारा बोरिंग का सर्वे कार्य हेतु बैंक ड्राफट 31 तथा कृषक अंश बैंक ड्राफट 18 सहायक अभियन्ता कार्यालय में प्राप्त हुये हैं। जल-निगम से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि विभागीय वजट प्राप्त नही होने के कारण कार्य नही कराये जा रहे है। जल्द ही बजट आंवटन होने पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। 
बैठक में कृषि विभाग से उपस्थित अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त 312081 कृषकों के खाते में हस्तानातरित कर दी गयी है। 384632 कृषकों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनायी जानी है। जिसमें से जनपद आगरा में 192046 कृषकों की फॉर्मर रजिस्ट्री बन कर तैयार हो चुकी हैं। डिजीटल क्राप सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमे 649700 गाटाओं का डाटा राजस्व विभाग द्वारा अपलोड किया जा चुका है। आगरा जिले में कापरेटिव में 3412 मीट्रिक टन तथा प्राईवेटो में 2860 मीट्रिक टन डी0ए0पी0 उपलब्ध है। 14553 मीट्रिक टन फास्फोरस उर्वरक उपलब्ध है। जिले के किसानो हेतु सरसों के बीज पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। पंजीकृत किसानो हेतु 02 किलो बीज की मिनी किट पी0ओ0एस0 मशीन द्वारा मुफ्त वितरित किया जा रहा है। जिन किसानो का पंजीकरण नही हो पाया है उनको मूल्य के 50 प्रतिशत का भुगतान कर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानो हेतु गेहूं का बीज भी 10 दिवस मे वितरण हेतु उपलब्ध हो जायेगा। मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा बाढ से खराब फसल के मुआवजा वितरण की कार्यवाही के पूछे जाने पर सम्बन्घित द्वारा अवगत कराया कि बाढ से खराब फसल का सर्वे पूर्ण किया जा चुका है। मुआवजे सम्बन्धी कार्यवाही तहसील स्तर से की जायेगी। मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ से खराब फसल से सम्बन्धित प्रत्येक किसान को जल्द से जल्द मुआवजा वितरित किया जाये तथा कोई भी किसान मुआवजे से वंचित न रहे। 
बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बैठक में मागी जाने वाली सूचना को 08 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराया जाये तथा साथ ही विभागो में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। मा0 अध्यक्ष महोदया् द्वारा निर्देशित किया गया कि बार-बार कहने पर भी विभागीय अपेक्षित अधिकारियों द्वारा बैठक मे प्रतिभाग नही किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि बैठक मे अपेक्षित अधिकारियो द्वारा ही प्रतिभाग किया जाये। अन्त में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा की गयी।
बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग एवं जल निगम आगरा, निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा, सिंचाई खण्ड, हाथरस, के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------

video

Pages