पेंशन अदालत का आयोजन अयुक्त सभागार में 17 अक्टूबर को - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

पेंशन अदालत का आयोजन अयुक्त सभागार में 17 अक्टूबर को

पेंशन अदालत का आयोजन अयुक्त सभागार में 17 अक्टूबर को

पेंशन प्रकरणों की सुनवाई हेतु संबंधित पेंशनर/सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर करें आवेदन

पेंशननर्स अपना आवेदन, अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन के कार्यालय में दस्ती रूप में अथवा पंजीकृत डाक द्वारा कर सकते हैं प्रेषित

वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा की ओर एक कदम, पेंशन अदालत में लें अपने हक़ की जानकारी और पाएं समाधान, समय रहते करें आवेदन

आगरा:-अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन महिमा चन्द ने अवगत कराया है कि आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा द्वारा दिनांक 17.10.2025 को अपरान्ह 12:00 बजे से सभागार, कार्यालय आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा में पेंशन अदालत आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में पेंशन अदालत में अपने-अपने पेंशन प्रकरणों की सुनवाई हेतु संबंधित पेंशनर/सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन/प्रकरण, कार्यालय-अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरा मण्डल, आगरा के जिलाधिकारी प्रांगण, एम०जी० रोड आगरा स्थित कार्यालय में दस्ती रूप में अथवा पंजीकृत डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। 
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि पेंशन अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्र का प्रारूप, मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी, आगरा / मथुरा / फिरोजाबाद / मैनपुरी अथवा अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, आगरामण्डल, आगरा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन निदेशालय की वेबसाइट www.Pensiondirectorate.up.nic.in से भी उक्त आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
-----------------

video

Pages