राष्ट्रव्यापी सीपीआर (CPR) जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन आगरा हवाई अड्डे पर सफल आउटरीच कार्यक्रम।
आगरा:-स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रव्यापी सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation - cardiopulmonary resuscitation) जागरूकता सप्ताह (13-17 अक्टूबर 2025) के दूसरे दिन, एसएन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता जी के निर्देशन में आज आगरा हवाई अड्डे पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व सह-नोडल अधिकारी डॉ. अनुभव गोयल ने एनेस्थीसिया रेजीडेंट्स के सहयोग से किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता और सुरक्षा कर्मियों को जीवन रक्षक प्रक्रिया सीपीआर के बारे में प्रशिक्षित करना था।
जागरूकता कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लगभग 40 जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। जवानों को दिल का दौरा पड़ने या सांस रुकने जैसी आपात स्थिति में तुरंत जीवन बचाने के लिए सीपीआर देने की तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में छाती को दबाने (Chest Compressions) और कृत्रिम श्वास (Rescue Breaths) देने के सही तरीके पर विशेष ध्यान दिया गया।
डॉ. अनुभव गोयल ने सीपीआर के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "किसी भी आपात स्थिति में पहले कुछ मिनट महत्वपूर्ण होते हैं। सीआरपीएफ के जांबाज़ जवान विभिन्न कठिन परिस्थितियों में तैनात रहते हैं, और सीपीआर का ज्ञान उन्हें न केवल अपने साथियों बल्कि किसी भी नागरिक की जान बचाने में सक्षम बनाएगा।"
सीआरपीएफ के जवानों ने इस पहल की सराहना की और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों को सीपीआर की प्राथमिक जानकारी से संबंधित सामग्री वितरित की गई और उन्हें 'जीवन बचाने वाले दूत' बनने के लिए प्रेरित किया गया।
एस एन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ प्रशांत गुप्ता जी ने कहा कि सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत यह प्रयास देश भर में आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए कौशल निर्माण और नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।