यूपी ट्रेड शो -2025, स्वदेशी मेले में मंडलीय सरस मेला का फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

यूपी ट्रेड शो -2025, स्वदेशी मेले में मंडलीय सरस मेला का फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

 यूपी ट्रेड शो -2025, स्वदेशी मेले में मंडलीय सरस मेला का फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

एनआरएलएम की योजनाओं से महिलाओं की आर्थिक स्थिति हो रही सुद्रण, समूह बनाकर अन्य महिलाओं को भी दे रहीं रोजगार- डॉ.जीएस धर्मेश

ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर- मंडलायुक्त


आगरा:- मा.विधायक डॉ.जीएस धर्मेश , व मंडलायुक्त महोदय  शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जीआईसी ग्राउंड में लगे यूपी ट्रेड शो -2025, स्वदेशी मेले में "मंडलीय सरस मेला"का फीता काटकर , दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
मा. विधायक महोदय तथा मंडलायुक्त महोदय के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूहों की महिलाओं द्वारा रोली तिलक लगाकर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया, तत्पश्चात "मंडलीय सरस मेला"का फीता काट शुभारंभ किया गया।
मा. विधायक डॉ जीएस धर्मेश तथा मंडलायुक्त महोदय द्वारा मंडलीय सरस मेला में मंडल के सभी जिलों की सहभागिता से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में विभिन्न उत्पादों की स्थापित की गईं स्टॉल का निरीक्षण किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया, मंडलायुक्त महोदय ने समूह की स्टॉल संचालित कर रही महिलाओं से उत्पाद, निर्माण प्रक्रिया, प्रशिक्षण, तथा वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर मा. विधायक जीएस धर्मेश ने यूपी ट्रेड शो -2025, स्वदेशी मेले के मंच से,उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर छोटे छोटे समूह बनाकर महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति सुद्रण कर रही हैं वो नौकरी देने वाली बन रही हैं, मा. विधायक महोदय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि एनआरएलएम के द्वारा उन्होंने ऋण सहायता व ट्रेनिंग देकर महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर दिया है, महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों की लगाई गई स्टॉल से दीपावली के अवसर पर खरीदारी करने की अपील की। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना की तथा कहा कि अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएं योगी जी की सरकार आपके साथ खड़ी है, मोदी जी की सरकार लखपति दीदी योजना में महिलाओं को वित्तीय सहायता दे रही है , उन्होंने सभी को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।
मंडलायुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि मा. प्रधानमंत्री मोदी जी तथा मा. मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने व उनका सशक्तीकरण करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार जोर दिया जा रहा है। हमारा देश तभी विकसित होगा जब महिलाएं सशक्त होंगी, अपने पैरों पर खड़ी होंगी, मंडलायुक्त महोदय ने समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप बाहर निकल कर दुनियां देखें, इससे आत्मविश्वास आता है, आप महिला हैं या पुरुष इससे कोई अंतर नहीं पड़ता, जो महिलाएं आत्मनिर्भर स्वावलंबी होती हैं उन्हें घर परिवार ही नहीं समाज भी उनका सम्मान करता है। आप आगे बढ़ें, कार्य करती रहें,चलती रहें , क्षमता व स्किल बेहतर करें, आपको बैंकिंग सुविधा के साथ ट्रेनिंग, उपलब्ध कराई जा रही है, प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी,प्रशासन सभी आपको आगे बढ़ाने के लिए आपके पीछे खड़े हैं।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा टूल किट का भी वितरण किया गया 
कार्यक्रम के अंत में डीसी एनआरएलएम द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।डीसी एनआरएलएम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बने समूहों के उत्पाद विपणन  एवं प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल स्थापित की गई हैं, जिसका उद्देश्य समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम में सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार,डीसी एनआरएलएम राजन राय,डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग सोनाली सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
.............

video

Pages