आगरा मे ताज सुरक्षा पुलिस ने एक पर्यटक का खोया हुआ मोबाइल फोन 30 मिनट के भीतर ढूंढकर उसे वापस कर दिया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

आगरा मे ताज सुरक्षा पुलिस ने एक पर्यटक का खोया हुआ मोबाइल फोन 30 मिनट के भीतर ढूंढकर उसे वापस कर दिया।

आगरा मे ताज सुरक्षा पुलिस ने एक पर्यटक का खोया हुआ मोबाइल फोन 30 मिनट के भीतर ढूंढकर उसे वापस कर दिया। यह घटना ताजमहल के पश्चिमी प्रवेश द्वार के पास हुई।

बल्लारी, कर्नाटक के श्री विश्वेश्वरैया प्राइमरी एंड हाई स्कूल से ताजमहल घूमने आई छात्रा अनुषा (पुत्री मनोज) अपना मोबाइल फोन ताज रेस्टोरेंट के कोक बूथ काउंटर पर भूल गई थी। ताज रेस्टोरेंट के सुरक्षाकर्मी दीपक कुमार ने यह फोन पश्चिमी प्रवेश द्वार पर स्थित ताज सुरक्षा पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम को सौंपा।

थाना प्रभारी ताज सुरक्षा तिलक राम भाटी के निर्देशन में क्विक रिस्पांस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने CQ अनाउंसमेंट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से 30 मिनट के अंदर पर्यटक के गुम हुए मोबाइल का पता लगा लिया।
छात्रा का मोबाइल फोन उनके साथ आए शिक्षक किरण कुमार ने प्राप्त किया। मोबाइल वापस मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और ताज सुरक्षा पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, ताज रेस्टोरेंट के सुरक्षाकर्मी दीपक कुमार की ईमानदारी की भी सराहना की गई।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शुभम वर्मा, मुख्य आरक्षी किरण पाल और महिला आरक्षी गुड्डी शामिल थीं।

video

Pages