आगरा फतेहाबाद पुलिस ने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार को लोहिया कट के पास से पकड़ा गया।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 1 सितंबर को फतेहाबाद थाने में तहरीर दी थी। इसमें बताया गया था कि 31 अगस्त की रात करीब 1 बजे एक व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।