‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना एकता की टीम ने महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शुभम यादव उर्फ एलेक्स यदुवंशी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दुष्कर्म, ब्लैकमेल, धमकी और जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोप हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात शुभम यादव से एक एयर होस्टेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, लेकिन यह संबंध धीरे-धीरे धोखे और शोषण में बदल गया।

जुलाई 2024 में शुभम ने युवती को एक होम स्टे पर बुलाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए, जिनका इस्तेमाल बाद में उसे ब्लैकमेल करने में किया गया।

शादी का झांसा देकर किया शोषण

पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर शुभम ने शादी का झूठा वादा कर उसे चुप कराया। कुछ समय बाद वह दिल्ली में सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी करने लगा और युवती को भी अपने साथ लिव-इन में रहने के लिए मना लिया। संबंधों के दौरान जब युवती गर्भवती हुई तो शुभम ने उसे आगरा छोड़कर दवाइयों से जबरन गर्भपात करा दिया।

शादी से इनकार और धमकी

2 अक्टूबर 2025 को शुभम ने पीड़िता के माता-पिता को फोन कर साफ कहा कि वह शादी नहीं करेगा और यदि दबाव डाला गया तो युवती के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

दिल्ली से गिरफ्तारी, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

थाना एकता की पुलिस टीम ने साइबर तकनीक से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली पुलिस की मदद से विजय विहार, रोहिणी इलाके से उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आगरा लाया गया और 13 अक्टूबर 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

video

Pages