थाना सदर क्षेत्र में शिक्षा के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

थाना सदर क्षेत्र में शिक्षा के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है।

आगरा थाना सदर क्षेत्र में शिक्षा के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। स्कूल के एक टीचर द्वारा 8वीं क्लास की छात्रा को लंबे समय से अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर परेशान किया जा रहा था। आरोपी टीचर ने छात्रा को जबरन मोबाइल दे रखा था और धमकी देता था कि अगर किसी को बताया, तो उसके परिवार को जान से मार देगा या रास्ते से किडनैप करवा देगा। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर विवेक चौहान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

शिक्षक ने दिया था जबरन मोबाइल, मांगता था छात्रा की तस्वीरें

एसीपी सदर इमरान अहमद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवरी रोड निवासी एक व्यक्ति ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी 14 साल की बेटी क्षेत्र के एक स्कूल में 8वीं क्लास की छात्रा है। शिकायत के अनुसार, स्कूल का टीचर विवेक चौहान काफी समय से उनकी बेटी के साथ गलत हरकत कर रहा था और स्कूल में भी उसे परेशान करता था।

आरोपी टीचर ने अपनी गलत मंशा को अंजाम देने के लिए छात्रा को जबरन एक मोबाइल फोन दे रखा था। वह उसी फोन का इस्तेमाल करके छात्रा की निजी फोटो और वीडियो मांगता था। यह कृत्य शिक्षक के पद की गरिमा को पूरी तरह तार-तार करता है।

धमकी से डरकर गुमसुम रहने लगी थी छात्रा
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, टीचर विवेक चौहान सिर्फ अश्लील सामग्री भेजने तक ही सीमित नहीं था, बल्कि वह छात्रा पर रात के समय भी अपनी फोटो और वीडियो भेजने का दबाव बनाता था।

जब छात्रा ने इन हरकतों का विरोध किया और टीचर से मना किया, तो उसने उसे जान से मारने और किडनैप करवाने की धमकी दी। टीचर धमकी देते हुए कहता था कि:

“मुझे पता है कि तुम्हारे पिता बाहर नौकरी करते हैं। घर पर सिर्फ मां और भाई हैं।”
“अगर तुमने किसी को कुछ भी बताया, तो मैं तुम्हें रास्ते से उठवा लूंगा।”
“तुम्हारी मां और भाई को जान से मार दूंगा।”
पिता के बाहर नौकरी करने और घर में सिर्फ मां और छोटे भाई के होने की बात जानकर छात्रा बेहद डर गई थी। वह इतनी घबरा गई थी कि धीरे-धीरे घर में गुमसुम रहने लगी। जब परिजनों ने उससे बार-बार पूछा, तब उसने हिम्मत करके पूरी बात बताई।

पॉक्सो एक्ट में मुकदमा, मोबाइल चैट बनी सबूत
छात्रा के परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि आरोपी टीचर विवेक चौहान के खिलाफ जबरन धमकी, छेड़छाड़ और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम यानी पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने छात्रा के पास से मिले मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। इस फोन में आरोपी शिक्षक और छात्रा के बीच हुई चैट के सबूत मिले हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि टीचर लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। इस मामले में आगरा पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए एक कड़ा संदेश है

video

Pages