जनपद में 85 महिला मंगल दल तथा 27 युवक मंगल दल को कुल 112 खेल किट का किया गया वितरण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

जनपद में 85 महिला मंगल दल तथा 27 युवक मंगल दल को कुल 112 खेल किट का किया गया वितरण

जनपद में 85 महिला मंगल दल तथा 27 युवक मंगल दल को कुल 112 खेल किट का किया गया वितरण
 
 आगरा- प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ के जुपिटर हाल में प्रदेश की ग्राम पंचायतों में गठित मंगल दलों को उपलब्ध कराए जाने वाली खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण तथा मा0 सांसद खेल स्पर्धा, मा0 विधायक खेल स्पर्धा के आयोजन का शुभारम्भ किया गया, उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जनपद के मा० जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया। 
 युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में युवक एवं महिला मंगल दलों को माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट का वितरण किया गया, मा. विधायक बाह श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, मा.विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जनपद में 85 महिला मंगल दल तथा 27 युवक मंगल दल को कुल 112 खेल किट का वितरण  किया गया। प्रदान की गई किट में 05 बॉलीबॉल,05 फुटबॉल,01 बॉलीबॉल नेट,01 एयर पंप, महिलाओं हेतु स्कीपिंग रोप, पुरुषों के लिए चेस्ट एक्सपेंडर तथा अन्य सामग्री शामिल हैं।
कार्यक्रम में मा. विधायक बाह श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी , सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडीएम सिविल सप्लाई  अजय नारायण सिंह, एडीएम प्रोटोकॉल  प्रशांत तिवारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी बृजेंद्र कुमार , यशपाल राणा प्रतिनिधि मा. मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, नवीन गौतम, दिगंबर धाकरे,  शिवकुमार प्रमुख, विक्रांत तिवारी सहित युवक एवं महिला मंगल दल आदि मौजूद रहे 
------------------

video

Pages