आगरा मण्डलायुक्त ने किया राजकीय बाल गृह शिशु आगरा का निरीक्षण - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

आगरा मण्डलायुक्त ने किया राजकीय बाल गृह शिशु आगरा का निरीक्षण

आगरा मण्डलायुक्त ने किया राजकीय बाल गृह शिशु आगरा का निरीक्षण

आगरा:- शासन की मंशा के अनुसार शनिवार को मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सदर तहसील के डीआईओएस कम्पाउण्ड स्थित राजकीय बाल गृह (शिशु) आगरा का निरीक्षण किया। आयुक्त महोदय ने अधीनस्थ अधिकारी व केन्द्र प्रभारी के साथ बच्चों के कमरे, किचन, स्टोर, लाइब्रेरी और क्लास आदि का निरीक्षण किया। बच्चों की संख्या, उनकी दिनचर्या, भोजन की गुणवत्ता और शिक्षण कार्य आदि की जानकारी ली। बच्चों से बातचीत कर यहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा और पढ़ाई से सम्बंधित सवाल जबाव भी किए। बाल गृह में मिली छोटी मोटी कमियों के सुधार के निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती श्रुति शुक्ला को निर्देशित किया कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने हेतु एक डिजीटल बोर्ड सहित एक स्मार्ट क्लास तैयार की जाए। परिसर में बने खेल मैदान का निरीक्षण करने के दौरान बच्चों के लिए झूले लगाये जाने और खेलकूद की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा परिसर की नियमित साफ सफाई और बच्चों की अनुशासित दिनचर्या बनाये रखने के लिए भी सम्बन्धित को निर्देशित किया। तत्पश्चात मण्डल आयुक्त महोदय ने बच्चों को खाद्य सामग्री व शिक्षण सामग्री का भी वितरण किया।

video

Pages