आगरा की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

आगरा की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।

आगरा। शनिवार को आगरा की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सदर तहसील में जिलाधिकारी खुद शिकायतें सुनने आए । जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 81 शिकायतें सुनी। इनमें सबसे ज्यादा 34 शिकायतें राजस्व की आईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का ससमय निस्तारण करने के आदेश दिए।


जिलाधिकारी के संपूर्ण समाधान दिवस में गांव करभना थाना ताजगंज क्षेत्र के सुल्तान ने बताया कि उनके चार पुत्र हैं। सबसे बड़ा बेटा धर्मवीर मेरे साथ मारपीट करता है। मेरे नाम जो जमीन है उस पर भी कब्जा कर लिया है और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत एसडीएम सदर से भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना जगदीशपुरा के नारायण नगर, बोदला निवासी मोईजुद्दीन ने बताया कि मकान के सामने रहने वाले माजिद नाम के व्यक्ति ने सरकारी आवागमन वाले रास्ते को अपने घर में मिला लिया है। इससे वहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार तहसील के अधिकारियों से भी की है, लेकिन काई सुनवाई नहीं हुई। थाना बमरौली कटारा के गांव बिसैरी भांड के ग्रामीण नंदन सिंह, भूपेंद्र, बलवीर, मुकेश, हेतसिंह दिवाकर, लोकेंद्र आदि ने बताया कि गांव में एक आवारा लड़का रात में लोगों के घरों में घुस जाता है। चोरी करता है और रोकटोक करने पर जान से मारने की धमकी देता है। दिन में रास्ते में आती-जाती महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करता है। इसकी कई बार शिकायत थाने में कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला अधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना

video

Pages